आरोग्य सेतु एप कैसे इनस्टॉल करे और कैसे इस्तेमाल करे?
आरोग्य सेतु एप एक ऐसी एप है जो लक्षणों के आधार पर बताता है कि आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है या नहीं या आपको कोरोना वायरस का परीक्षण कराने की जरुरत तो नहीं।सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता हैऔर साथ में यह भी बताने में मदद करता है की कही आपके आसपास इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है |
इस एप को एंड्राइड एवं आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है अभी तक इस एप को करोडो लोगो ने डाउनलोड किया है और आगे भी सभी को इस एप को डाउनलोड करना चाहिए |ये हमारी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में बहुत मददगार सिद्ध होगी|
आप अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करे
आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित कर ले की (Aarogya) और सेतु (Setu) के बीच कोई स्थान नहीं हो और इसे आप प्ले स्टोर एप के माध्यम से इनस्टॉल कर सकते है यह एप आपकी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने में मदद करेगा |या फिर एप खोजने के लिए सर्च बार में ‘AarogyaSetu’ टाइप करें.
एप खोले और अपनी भाषा का चुनाव करे
एप को खोलने के पश्चात आपको भाषा चुनाव करने का ऑप्शन दिया जायेगा जिसमे English हिंदी समेत कई भाषाएँ दी गई है जिसमे से आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करना है|
नया पेज खुलेगा
इस नए पेज को ध्यान से पड़े और ” रजिस्टर नाउ ” बटन को दवाये |
ब्लूटूथ की आवश्यकता पड़ेगी
ब्लूटूथ आपके मोबाइल की आस पास की निकटता अनुमानित करने में मदद करता है जिससे यह पता चलता है की हम कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं | इसी कारण से अपने मोबाइल में इस एप को डाउनलोड करने के पश्चात ब्लूटूथ हमेशा चालू रखे |
मोबाइल नंबर रजिस्टर करे
यह एप तभी से काम करना शुरू करता है जब हम इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते है|
OTP एंटर करे
अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के पश्चात जो OTP आता है उसे एंटर करे|
व्यक्तिगत विवरण
इस एप को डाउनलोड करते समय कुछ व्यक्तिगत बाते भी पूछी जाती है जिसकी जानकारी हमे देनी होती है और यह पूरी तरह सुरक्षित होती है इस एप में हमे यह विश्वास भी दिलाया जाता है की यह जानकारी भारत सरकार के अतिरिक्त किसी और के साथ शेयर नहीं की जाएगी तो आप निश्चिन्त होकर इस जानकारी को भर सकते है |
इस तरह दिखाई देता है खतरा
एप हमे हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है अगर हरे रंग में दिखाई दे तो हमे कोई खतरा नहीं है अगर पिले रंग में दिखाई दे तो हम खतरा के बहुत ही निकट है| और इस खतरे से बचने के लिए हमे सोशल डिस्टन्सिंग रखना चाहिए और घर में रहना चाहिए |