Chocolate Day Quotes and Messages : Valentine day week list का तीसरा दिन Chocolate Day होता है। इस दिन सभी एक दूसरे का मुँह मीठा करते है I किसी भी रिश्ते की शुरुआत करने से पहले हमारे देश में मुँह मीठा कराया जाता है।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए। वेलेंटाइनडे पर चॉकलेट डे मनाया जाता है। और दो प्यार करने वाले जब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते है। तो शुरुआत कुछ मीठे से ही की जाती है।
यह दिन दो प्यार करने बालो के लिए बहुत खास होता है क्योकि यह दिन दोनों दिलों के मिठास को डबल कर देता है। जिससे दोनों और करीब आ जाते है और उनमें और भी ज्यादा प्यार उमड़ता है।
आज इसी के साथ इस important day पर हम आपके लिए लाये है Chocolate day Quotes and Messages जिसके साथ आप इस खास दिन को celebrate कर सकते है।
Chocolate Day Status
1.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
2.किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
3.सुना है डार्क चॉकलेट खाने से
वजन कम होता है
आज से तुम भी बत्ती बंद
करके चॉकलेट खाना
4.मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
5.मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी.
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।
Also read: Propose Day Whatsapp Status Video 2022
Chocolate Day Messages
6. हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
7.दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए,
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए,
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में,
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए।
Chocolate Day Status in Hindi
8. रब करे आपका प्यार ऐसे ही
बना रहे मेरे लिए, जिसमे
मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,
जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!
9. भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है,
पर एक चॉकलेट नहीं है
हैप्पी चॉकलेट डे!
Read also: Rose Day WhatsApp Status Video 2022
10.प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा।
Chocolate Day Status for WhatsApp
11. हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो हो गए,
पता ही नहीं चला चॉकलेट 60 की कब हो गए
हैप्पी चॉकलेट डे!
12.इस स्वीट से दिन मे,
अपने स्वीट से फ्रेंड को ,
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से
13. बड़ा प्यारा है मेरा यार,
भगवान बुरी नजर से बचाए,
चॉकलेट से मीठे मेरे यार
को चीतिया ना खा जाए।
14. चॉकलेट डे की खुशी
मेरे संग यूं मना लेना,
थोड़ी सी खा ली है
मैनें बाकी तुम खा लेना।
chocolate day par shayari
15. ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
16.प्यार की मिठास,
हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये
ये दिन तुम्हारे साथ खास
17. आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मिठी-मिठी कोई बात तो सुनाओ
Happy Chocolate Day
Read also: Rose Day Quotes and Messages 2022(रोज डे कोट्स 2022)
chocolate day romantic shayari
18. दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर
आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
19. मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ,
क्युकी तुम मेरी फव चॉकलेट हो तुम।
Chocolate day Quotes
20 . मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई 0हर ओर है।
21. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त
जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
Happy Chocolate Day
22 . मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day
23. सुन पगली मेरा Status
तुझे D से Deewana नही,
D से Darling बना सकता है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
24.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं, हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ।
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Messages For Boyfriend
25. खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे
इस तरह खुशबू
फूल का साथ निभाती है जिस तरह ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
26 . फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मँच की तरह शरमाते हो,
कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
किट-केट की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो….”हैप्पी चॉकलेट डे”
27. पागल तेरे सिवा मैं अपनी चॉकलेट
किसी को ना दूं, दिल तो दूर की बात।
Read also: Valentine Week Days 2022 Full List
Chocolate Day Message For Girlfriend
28. छोटी सी दुनिया में हो जाएं गुम…
जहाँ सिर्फ.. एक चॉकलेट और हम – तुम ! !
29.अब छुपाओ बाते अपने दिल की
बड़ी खुबसूरत लगती हो तुम
जब पहनती हो साड़ी सिल्क की,
अब तो बाहों में भर लो क्युकि
लाया हूँ चाकलेट डेरी-मिल्क की…
30 सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
इस प्यार की मिठास है एक बार
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इज़हार
Happy Chocolate Day
Also read: Milk Ice Cream Recipe | easy Icecream recipe
हमे उम्मीद है आपको हमारे Chocolate day Quotes and Messages पसंद आये हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और हमारे Quotes and Messages अपने दोस्तों और girlfriend एंड boyfriend के साथ जरूर शेयर करे।