Site icon Search GK

Hug Day Quotes and Messages

Hug Day Quotes and Messages : Hug Day प्यार और अपनेपन का प्रतीक है। यह आपके प्रियजनों को एक प्यार भरा संदेश देता है। हग डे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है। और यह प्यार करने वालों के लिए खास पल पेश करता है।

हग डे पर, लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं ताकि उन्हें विशेष महसूस हो। दूर रहने वाले व्यक्ति के लिए एक कसकर प्यार भरा हग या और हार्दिक शुभकामनाएं, Messages, quotes, images, Facebook and WhatsApp status उनके चेहरे पर एक शरमाती मुस्कान लाकर आपके हग डे को सही बना सकते हैं।

यहाँ हम आपके लिये Hug Day Quotes and Messages शायरी लेकर आये है जिन्हें आप अपने प्रिय को भेजकर Hug Day 2022 विश कर सकते हैं। ये Hug Day शायरी आपके लिए इस हग डे को विशेष बना देंगी। Also read: Promise Day WhatsApp status video 2022 Also read: Teddy Day Quotes and Messages 2022

Hug Day Quotes and Messages

1.एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

2.जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।

Happy Hug Day Shayari

3.मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ !

4.बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहो में सारा जहां भूलाते हों!!!

5.कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार!!!

Hug Day Wishes For Friends

Also read: Chocolate Day Quotes and Messages

6.तुम्हारी बांहों में हमें,
जन्नत मिल गई सारी,
खुदा से बोलू की अपनी,
जन्नत अपने पास ही रख!!!

7.मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो!!!

Hug Day SMS For Girlfriend

.क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया

क बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

Hug Day Shayari For Girlfriend

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार।

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो।

लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि है बस चाँद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी।

Happy Hug Day Hindi Shayari

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

सिर्फ एक बार गले से लगाकर मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

Hug Day Quotes and Messages 2022

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।

Hug Day Love Shayari in Hindi For Lovers

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।

.हर वक्त तेरी जरुरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,
और कभी सीने से लग जाने को।

Hug Day Wishes For Boyfriend

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यही एक बात कहते कहते रूक जाती हूँ,


लिपट जाओ फिर एक बार गले हमारे,
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे,
लिपट जाती जरूर अगर जमाने का डर ना होता,
बसा लेती मैं तुम्हें अगर सीने मैं घर होता।

Happy Hug Day

मैं चाहता हूँ कि तुम ही मुझे इजाज़त दो
तुम्हारी तरह से कोई गले लगाए मुझे

एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह होता है,
जब आप थके हुए होते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
आप दुखी होते हैं तो आप उस पर आँसू गिराते हैं,
जब आप गुस्से में होते हैं तो आप उसे घूंसा मारते हैं,
और जब आप खुश होते हैं तो आप उसे गले लगा लेते हैं।

.मेरी जिंदगी मेरी
जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा
नाम हो तुम….

Romantic Hug Day Shayari 2022

.बहके बहके ही अंदाज–ए–बया होते हैं,
आप बाहों में होते हैं तो,
होश कहां होते हैं।

ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।

जो तीर आया गले मिल के दिल से लौट गया
वो अपने फ़न में मैं अपने हुनर में तन्हा था

Hug Day Par Shayari in Hindi

हम अपनी रुह तो तेरे जिस्म,
में ही छोड़ आए थे,
तुझे गले से लगाना तो,
महज एक बहाना था।

.जानते हैं हम
मोहब्बत-आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी

.सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर Dear…❤️
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने.. .
Wish U Happy Hug Day

Read also: Biscuit cake recipe | Chocolate biscuit cake

दोस्तो उम्मीद है आपको हमारे Hug Day Quotes and Messages 2022 पसंद आये हो। तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और हमको कमेंट करके जरूर बताए आपको हमारे Quotes and Messages कैसे लगे I

SOCIAL MEDIA पर जानकारी शेयर करे
Exit mobile version