Kiss Day Quotes and Messages 2022
Kiss Day Quotes and Messages 2022: वैलेंटाइन वीक के फिनाले से एक दिन पहले हर साल 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को खूबसूरत किस में गले लगाकर प्यार का जश्न मना सकते हैं। Kiss Day का मतलब है इस दिन अपने पार्टनर से किस करना और एक दूसरे के जीवन को प्यार और रोमांस से भर देना।
अगर आप Valentine Week को करीबी से फॉलो कर रहे है तो अपनी साथी के साथ Kiss Day मनाना तो बनता है। जिसकी शुरुआत आप सूरज की पहली किरण के साथ Kiss Day Quotes and Messages 2022 के साथ अपने इरादे ब्याँ सकते है। इसलिए हम आपके लिए पेश कर रहे है।
Kiss Day Quotes and Messages 2022
होंटों 👄 से जो तेरे होंटो 👄 को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…💏
I Love You…💞 Happy Kiss Day😘
चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख़्वाहिश है ,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है
Kiss Day Message Status 2022
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठों से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसें ही क्यू हैं,
हमने भी सर झुका कर बोल दिया कि
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं।
Kiss Good Morning Love Messages For Girlfriend Hindi
मेरे प्यार 💘 का अफसाना भी है,
इसमें प्यार 💘 का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss 💏 माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है
Also read: Hug Day Quotes and Messages
आज बारिश में तेरे साथ नहाना है,
सपना मेरा ये कितना सुहाना है,
बारिश की बुँदे जो गिरे तेरे होठों पे,
उन्हें अपने होठों से उठाना हैं।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ।
Love Kiss Romantic Boyfriend Good Morning
Read also: Promise Day WhatsApp status video 2022
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
Best Kiss Day Quotes and Messages 2022
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ।
Kiss Day Messages For Girlfriend
साँसों में बड़ी बेकरारी है …
आँखों में कई रात जगे …
कहीं कभी लग जाये दिल तो …
Friend और Girlfriend में फर्क !!!
Friend वो होता जिसके पास से हम
उधार लेते है…
और
Girlfriend 👩 वो होती है
जिसके लिये हम उधार लेते है…🤣🤣🤣😂😂
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
Romantic Happy Kiss Day
होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
रुख़सार पर है, रंगे हया की लाली …!
लबों को छू लिया मैंने वो निखर गये …!!
Happy Kiss day
Kiss Day Message For Boyfriend
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
रोमांटिक किस वाली शायरी
लबों को लबों से छु लेने दो
दिल को यूँ ही बात कर लेने दो
मोहब्बत ख़ामोशी से मुक़ाम तक पहुंचे
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
फूल बनती हैं, कली खिलने के बाद
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
शबनम सी नाजुक हैं मन की मुरादें
दिल को संभल कर प्यार कर लेने दो
लबों को लबों से छु लेने दो
होंटो को होंटो का रस पी लेने दो
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
Romantic kiss Shayari For Boyfriend
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
Happy Kiss Day Love Shayari in Hindi for Lovers
आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?|
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
वो पहला Kiss जो हमने एक दूजे को किया
वो कीसस हमारे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा ऊंचा रहेगा
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।
Kiss Day Special Shayari in Hindi
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस डे|
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस डे|
.मैंने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
किस डे की शायरी हिंदी में 2022
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
Also read: Biscuit cake recipe | Chocolate biscuit cake
उम्मीद है आपको हमारे Quotes और messages पसंद आये होंगे। अगर आपको हमारे Kiss Day Quotes and Messages 2022 पसंद आये हो तो अपने friends और lovers के साथ शेयर जरूर करे और हमे कमैंट्स करके बताये ।