LTE Full Form in hindi और LTE meaning in hindi
आज भारत में लगभग 70% मोबाइल यूज़र है और 2022में यह आंकड़ा और ऊपर जाएगा। मार्किट में अक्सर जब भी कोई फ़ोन लॉन्च होता है तो कई कंपनी अपने फ़ोन को lte enable कहती है आजकल स्मार्ट फोन तो सभी के पास है पर एलटीइ (LTE) के बारे में जानते बहुत कम लोग है।तो आज हम बताएँगे LTE का फुल फॉर्म क्या है? (LTE Full Form in Hindi)
LTE Full Form क्या है?
Long-Term Evolution दूरसंचार में मोबाइल उपकरणों और डेटा टर्मिनलों के लिए वायरलेस ब्रॉडबैंड संचार के लिए एक मानक हैI
Full-Form of LTE – Long-Term Evolution
आम तौर पर LTE को 4G भी कहा जाता है. Airtel ने 2012 में भारत में पहली LTE नेटवर्क सेवा शुरू की थी.
LTE meaning In Hindi और LTE का उपयोग
LTE आपके फोन में 4G internet चलाने में मदद करता है (LTE meaning in hindi)। LTE नेटवर्क के साथ आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
लेकिन हर सिक्के के दो पहलु होते है इसी तरह LTE के भी कुछ फायदे है तो कुछ कमिया। जैसे अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके नंबर पर किसी की कॉल आ जाए तो इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती है।
- यह जानकारी भी पढ़े : VOIP full-form और VOIP meaning in Hindi
इस कमी को दूर करने का प्रयास कई कम्पनियो के द्वारा किया गया। और आज इस कमी को पूरा करने के लिए हाल ही में VoLTE तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है। रिलायंस जियो भारत में VoLTE सर्विस देने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी है।
इस पोस्ट में हमने जाना की LTE का full form और LTE का हिंदी में क्या मतलब (LTE meaning in Hindi) होता है। अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो शेयर करे और सब्सक्राइब करे SearchGK को।