RIP का Full-Form क्या है? RIP means in Hindi
अगर आप social media इस्तेमाल करते है तो आपने RIP शब्द कई बार देखा होगा। Facebook पर तो बहुत ही आम बात है की कई लोग पोस्ट में या फिर comment में RIP शब्द का प्रयोग करते ही रहते है। लेकिन दोस्तों बहुत से लोगो को RIP का full-form और meaning नहीं पता होता है। इस पोस्ट में हम RIP का fulform (full form of RIP) और RIP का हिंदी में मतलब (RIP means in hindi) जानेंगे।
Full-Form of RIP – Rest In Peace
RIP का फुल-फॉर्म Rest in Peace है, जिसका उपयोग किसी के मरने पर आत्मा की शांति की कामना करने के लिए किया जाता है। यह एक अंग्रेजी का शब्द है और मुख्य रूप से ईसाइयों द्वारा उपयोग किया जाता था। किन्तु आज के दौर में सभी लोग इसे इस्तेमाल करने लगे है। खासकर सोशल मिडिया पर तो यह शब्द बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है।
RIP शब्द का प्रायोग मुख्यतः ईसाई धर्म में होता है। ईसाई धर्म में मृत्यु के बाद शव को दफ़न किया जाता है और कब्र पर RIP या Rest In Peace लिखा जाता है। RIP का मुख्य भाव मरने वाले की आत्मा की शांति के लिए कामना करना ही है।
दोस्तों इसलिए जब भी आप इस शब्द का उपयोग करे तो ध्यानपूर्वक करे। याद रखे की गलत इस्तेमाल से किसी की भावनाये आहत हो सकती है। जब आप social media पर कोई पोस्ट करे या फिर कोई कमेंट करे तो शब्दों का इस्तेमाल ध्यानपूर्वक करे। खासकर उन शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल न करे जिनका अर्थ आपको पता न हो।