VOIP full-form और VOIP meaning in Hindi
VOIP एक ऐसी तकनीक है जिस से आप इंटरनेट का उपयोग करके वॉइस कॉल ( Voice Call ) कर सकते है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की VOIP का हिंदी में क्या मतलब होता है (VOIP meaning in Hindi).
VOIP Full Form क्या है?
ये तकनीक पिछले कुछ सालों में बहुत पॉपुलर हुई है। आज के डिजिटल समय में हर इंसान इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और कहीं न कहीं आपने भी VOIP तकनीक का उपयोग किया होगा। इसके बावजूद बहुत से लोग VOIP का फुल फॉर्म (VOIP full form in Hindi) और इसका मतलब नहीं जानते है।
Full-Form of VOIP – Voice Over Internet Protocol
आने वाले समय में हम सभी लोग VOIP (Voice Over Internet Protocol) तकनीक का ही उपयोग करेंगे आपस में कम्यूनिकेट करने के लिए। अभी के समय में भी हम कई सारी ऍप्लिकेशन्स में इस तकनीक का उपयोग करते है जैसे की – whatsapp , skype, zoom आदि।
VOIP meaning In Hindi और VOIP का उपयोग
VOIP ( Voice Over Internet Protocol ) का मतलब होता है इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) या इंटरनेट की मदद से आवाज़ ( voice ) को ट्रांसफर करना। आम भाषा में अगर समझे तो इसका सीधा मतलब ये हुआ के आपको voice call पैर बात करने के लिए किसी sim card और मोबाइल network की जरुरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल कर के ही आप voice call कर सकते है।
पहले से उपयोग हो रही तकनीको में हम या तो रेगुलर एनालॉग लाइन का उपयोग करते है या फिर मोबाइल सिगनल्स का उपयोग होता है। इन दोनो ही तकनीकों में उपभोक्ता को मिनट्स या सेकेंड्स के हिसाब से बिल देना होता है। जबकि VOIP में हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है मतलब सिर्फ इंटरनेट का ही बिल देना होगा कोई और अतिरिक्त खर्च नहीं देना होगा। हालाँकि ये सारी चीज़े हर देश और जगह के हिसाब से अलग हो सकती है।
- यह जानकारी भी पढ़े : GSM का फुल फॉर्म – Full Form of GSM in Hindi
काफी टाइम से इसका तकनीक का उपयोग अलग-अलग देशो में किया जाता रहा है। लेकिन अब इसका प्रयोग इंडिया में भी अधिक होने लगा है। जैसे जैसे इंडिया में इंटरनेट और स्मार्ट फ़ोन का उपयोग बढ़ रहा है वैसे ही VOIP का उपयोग भी बढ़ते जा रहा है।
VOIP में एक और प्रोटोकॉल का उपयोग होता है जिसे SIP कहते है। SIP का full form और meaning hindi में जानने के लिए हमारे एक और पोस्ट को पढ़ सकते है।